शिवपुरी। इतनी ही जागरूकता यदि बड़ों में आ जाये और एक आंख को दूजी आंख भाने लगे तो कहना ही क्या। लेकिन यह कमाल का उदाहरण आज नगर के ख्यातिनाम गीता पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पेश किया जब वे खुद वेक्सीन लगवाकर फ्री हुए तो फतेहपुर इलाके में घर घर निकल पड़े। उन्हें तलाश थी हम उम्र 15-18 के साथियों को जिन्हें वेक्सीन नहीं लगी। उनकी यह मेहनत जल्द ही सफल हुई और 15 ऐसे बच्चे उस बस्ती में मिले जिन्हें वे अपने साथ स्कूल केम्पस लाये ओर वेक्सीन लगवाई। कुलमिलाकर गीता पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने फतेहपुर में वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया। घर-घर जाकर लोगों को अपने 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजने की अपील की और बाहर के 15 स्टूडेंट्स को कैंपस में लाकर वैक्सीन लगवाई। इन जांबाज बच्चों को धमाका का सेल्यूट।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें