शिवपुरी। जिले में कोरोना लगातार बढ़त बनाए हुए है। हर दिन करीब डेढ़ सौ के लगभग मरीज सामने आ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि ओमिक्रोन घातक नहीं है जिसके नतीजे में लोग जल्दी ही ठीक भी हो रहे हैं। आज जिले में दो लिस्ट आई जिनमें 156 पॉजिटिव नजर आए हैं। बदरवास में कोरोना के मरीजों में कमी नहीं आई है और आज भी 8 से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं। जबकि शहरी क्षेत्र के प्रभु जी को भी कोरोना हुआ है। कल एक प्रभु जी संक्रमित आए थे जबकि आज पांच प्रभु जी पॉजिटिव है। यह यह चिंता की बात हो सकती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनकी विशेष तौर पर देखभाल कर रहा है जिसके नतीजे में हम भगवान से दुआ करेंगे कि वे सभी जल्दी ही ठीक हो जाएं। अपना घर आश्रम के यह प्रभु जी वैसे भी सीधे भगवान के करीबी नजर आते हैं दिन दुनिया से जुदा यहां रह कर वह अपनी दैनंदिनी जीते हैं। इधर अब कोरोना ने पोहरी सहित बैराड़ के ग्रामों में सेंधमारी कर दी है। सबसे पहले शुरुआत खनियाधाना पिछोर, खोड़ से हुई थी। जिसके बाद करेरा होते हुए कोरोनावायरस नरवर, मगरोनी तक जा पहुंचा और एबी रोड क्रॉस करके उसने पोहरी, बैराड़ का रुख कर लिया है। दो राज्यमंत्री वाले इलाके में कोरोना के आज कई गांव में मरीज नजर आ रहे हैं। हम यही कहेंगे कि किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं ले। मास्क लगाकर रखे और सुरक्षित दूरी के साथ सैनिटाइज करते रहें। यदि जरा भी लक्षण नजर आए तो चेकअप कराएं और दवा लेकर जल्दी स्वस्थ हो जाएं।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें