शिवपुरी। नगर के समीपवर्ती ग्राम कठमई में पूरन आदिवासी जी की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच कठमई एवं घाटीगांव की टीम के बीच खेला गया। जिसमें घाटीगांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए इसके जवाब में 8 महीने 2 ओवर शेष रहते कठमई की टीम ने मैच जीत लिया। यह टूर्नामेंट 22 दिसंबर से कठमई में खेला जा रहा था जिसमें आदिवासी समाज की 16 टीमों ने भाग लिया। इसके आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि दीवान अरविंद लाल एवं गीता दीवान एवं विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष विपुल जैमनी जी एवं मंडल अध्यक्ष केपी परमार जी अमरदीप शर्मा रहे राजेंद्र शिवहरे कप्तान यादव महेंद्र उपाध्याय एवम विष्णु दीवान रहे विजेता टीम को ११००० नगद एवम उपविजेता टीम को ५००० रु नगद दिए गए । संचालक टीम को खेल मंत्री श्रीमंत महाराज सहाब के द्वारा क्रिकेट किट प्रदान की गई। इसके लिए टीम ने श्रीमंत महाराज सहाब को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें