आम आदमी पार्टी संत रविदास वार्ड इकाई ने किया गणतंत्रोत्सव का आयोजन
मकरोनिया। भारतीय गणतंत्र की 73 वी वर्षगांठ का उत्सव आम आदमी पार्टी संत रविदास वार्ड इकाई द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पधारी मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता अहिरवार जी व श्रीमती खुशबू अहिरवार जी के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया , जिससे समाज में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण उपस्थित हुआ।
सभी वार्ड वासियों ने देश के अमर शहीदों को नमन किया। तदोपरांत स्वागत समिति द्वारा सभी अतिथियों, पदाधिकारियों व वार्डवासियों का स्वागत किया गया। श्रीमती हेमलता अहिरवार जी ने सभी अतिथियों को पुष्प भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री रूद्र ठाकुर जी ने किया व आभार व्यक्त श्री बदन अहिरवार जी ने व्यक्त किया। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी श्रीमति हेमलता अहिरवार, श्रीमति सरोजरानी अहिरवार, श्रीमति दादी श्यांबई अहिरवार, श्रीमति प्रेमरानी अहिरवार, श्रीमति खुशबू अहिरवार, श्रीमति बिनीता अहिरवार,कुमारी, दीक्षा अहिरवार वार्ड उपाध्यक्ष राहुल बाल्मिकी, वार्ड संघठन मंत्री दीपक कुमार अहिरवार, *वार्ड प्रभारी बदन अहिरवार* वार्ड सह मीडिया प्रभारी रुद्र ठाकुर, वार्ड कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अहिरवार, वार्ड संघठन सचिव बिक्की रजक, वार्ड व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष माखन अहिरवार, वार्ड सह सचिव अनिल अहिरवार, वार्ड युवा अध्यक्ष प्रवीण अहिरवार, वार्ड सदस्य गोलू कुंवार सींग अहिरवार, जितेंद्र, मोहित, गोलू (चाट सेंटर) यशपाल, राहुल चौधरी,दादा परसोत्तम आदि वार्डवासी उपस्थित रहे.
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें