शिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमित लगातार सामने आ रहे हैं। दिल्ली की पहली लिस्ट में शुक्रवार को 3 मरीज मिले। जबकि मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में आज 12 संक्रमित मिले। आज जो पॉजिटिव आये उनमें दिल्ली की लिस्ट में जिला अस्पताल 1, पोहरी रोड 1, खेड़ापति कॉलोनी 1 पॉजिटिव आये।
जबकि मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में सीईओ जनपद करैरा 1, चौकी लुकवासा 1, सतेरिया 1, गोवर्धन थाना 1, पुरानी शिवपुरी 1, वार्ड नम्बर 10 कोलारस में 1, एक्सिस बैंक शिवपुरी 1, तेंदुआ थाना 1, बूढ़ोन राजापुर 1, कालामड बैराड़ 1, जवाहर कॉलोनी 2 संक्रमित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें