शिवपुरी। पोहरी इलाके के एक ग्राम में बीती रात चोरों ने आमद दर्ज कराई। घर के जिस इलाके में लोग सो रहे थे उसे साफी से बांधकर दरवाजे की कुंदी बन्द कर दी। बाद में पास के कमरे की अलमारी खंगाल डाली जिसमें रखे 19 तोले सोने व नगदी डेढ़ लाख कब्जे में कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ा देवरी में अज्ञात चोरों ने घर की कुंदी लगाकर 10 लाख रु की चोरी कर डाली। घटना गुरुवार की है। चोरों ने घर की कुंदी लगाकर पास के कमरे में रखे नगदी सहित जेवरात चुरा लिये, जिसकी शिकायत थाना पोहरी में की तो पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों का सुराग लगाना शुरू कर दिया है।
घटना का पता तब लगा जब रामगोपाल पुत्र हरिसिंह यादव उम्र 55 साल निवासी बरखेड़ा 27 जनवरी की सुबह लघुशंका करने घर से बाहर आया तो दरवाजे की कुंदी बाहर से लगी हुई थी। देखा तो दरवाजा साफी से बंधा हुआ था। तब बमुश्किल दरवाजे की कुंदी निकालकर बाहर आया तो देखा कि तीसरे कमरे का ताला टूटा है ओर अलमारी खुली पड़ी हुई है जहा अलमारी में रखे डेड लाख रु नगदी ओर 19 तोला सोना भी गायब है। पुलिस ने शिकायत पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर कर लिया है।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें