शिवपुरी। तेरा तुझको अर्पण,
माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी का बहुत-बहुत धन्यबाद।
सभी को निःशुल्क वैक्सीन लगवाये जाने के लिए।
फ्रंटलाइन वर्कर होने के कारण आज बूस्टर डोज लगवाया गया।।
ईश्वर कृपा से सक्षम होने के कारण निशुल्क वैक्सीन के प्रतिफल स्वरुप 1000 रुपये माननीय प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जमा किये गए।
मोनू शर्मा
एडीएम पीए शिवपुरी
-
कुछ इस तरह आज मोनू शर्मा ने पीएम के खाते में 1 हजार ट्रांसफर कर दिये। ये पहला मौका नहीं है बल्कि जब पहले वेक्सीन लगाई गई थी तब भी मोनू ने दो दिन का वेतन सीएम के खाते में भिजवाया था। अनूठे, कुशल व्यवहारिक और मृदुभाषी मोनू शर्मा अब तक 6 अलग अलग पदों पर सेवाएं देते रहे हैं। मसलन अलग विभागों में जो परीक्षा दीं उनमें सिलेक्ट होते रहे। आजकल एडीएम उमेश शुक्ला के पीए हैं। धमाका टीम की तरफ से बधाई मोनू जी। उन्हें आज बूस्टर डोज़ सिस्टर ममता झा ने लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें