भारी वाहनों के प्रवेश मार्ग को गुना वायपास तक प्रारंभ किए जाने पर गुलदस्ता भेंट कर माना आभार
शिवपुरी। नगर के हजारों परिवारों से जुड़े ग्राम ककरवाया से लेकर गुना वायपास तक भारी वाहनों के सशर्त आवागमन की सुविधा बहाल किए जाने पर शिवपुरी ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष सूबेदार सिंह (मुन्नाराजा), शिवपुरी स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष गगन अरोरा व मिस्त्री मैकेनिक यूनियन अध्यक्ष सिद्दीक खान के द्वारा इस व्यवस्था प्रारंभ करने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुलदस्ता भेंट कर आभार व्यक्त किया गया साथ ही वर्तमान समय में तेजी से फैल रहे कोरोना के तीसरे वैरियंट के प्रभाव को देखते हुए आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल की सुरक्षा को लेकर समस्त यूनियनों के द्वारा एकत्रित होकर 1 हजार एन-95 मास्क पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को भेंट किए गए। जिस पर एसपी श्री चंदेल ने यूनियन के द्वारा उठाए गए इस कदम की प्रशंसा की और वर्तमान में पुलिस सुरक्षा को लेकर यूनियन के द्वारा मास्क वितरण की इस अनूठी पहल को सराहा साथ ही आश्वस्त किया कि पुलिस सदैव आमजन की सुरक्षा के लिए है किसी के रोजगार से जुड़ा मुद्दा हो अथवा शहर में अमन शांति की व्यवस्था इसके लिए पुलिस अपने कार्य के प्रति दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर शिविपुरी ट्रक-ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष सूबेदार सिंह मुन्नाराजा ने कहा कि वाकई पुलिस के लिए आज के इस कोरोना युग में कई चुनौतियों का सामना करना है बाबजूद इसके पुलिस के द्वारा अपनी कार्यप्रणाली का बखूबी निर्वहन कर जनता का विश्वास हासिल किया है ऐसे समसत पुलिसकर्मियों का हम हृदय से आभार मानते है जो शिवपुरी ट्रक ट्रांसपोर्ट, स्पेयर पाटर््स व मिस्त्री मैकेनिकों के रोजगार से जुड़ें इस मुद्दे में सहभागी रहे हम सभी पुलिस व प्रशासन के आभारी हैं। इसके पूर्व यूनियनों के द्वारा कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का भी आभार पत्र व्यवहार कर माना कि इस पहल को कैबीनेट मंत्री के निर्देश पर पूर्ण किया गया। इस अवसर पर विनोद शास्त्री, सुधीर अरोरा आकाशदीप अंकित चचेरा शोकत खान बंटी भाई सहित यूनियन के अन्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें