शिवपुरी। नगर के मैरिज गार्डन चोरों ने निशाने पर ले रखे है। नक्षत्र गार्डन में दूसरी बार रविवार की रात आयुष शर्मा के झांसी वाले रिश्तेदारों के दो मोबाइल व पर्स चुरा लिये गए। पर्स में करीब 4 हजार रुपये, कागजात थे लेकिन मोबाइल डेढ़ लाख कीमत के थे। जैसे ही मोबाइल चोरी जाने की जानकारी मेहमानों को लगी। उन्होंने डायल 100 को सूचना दी। जिस पर रात्रि गश्त कर रहे प्रधान आरक्षक संजय शिवहरे एवम आरक्षक हरेंद्र सिंह तोमर ड्यूटी दे रहे थे। एफआरबी डायल 100 को जैसे ही पॉइंट मिला। एसपी राजेश चन्देल के दोनों जांबाज मौके पर जा पहुंचे। इस दौरान मोबाइल की लोकेशन मेहमान ट्रेस कर चुके थे। जो कमलागंज इलाके से आ रही थी। तब पुलिस टीम उस इलाके में जा पहुंची। एक युवक की तलाशी ली तो वही चोर निकला। उसके पास से दोनों पुलिस कर्मियों ने मोबाइल बरामद किये। रुपयों का पर्स खाली मिला। मौके से चोर मोबाइल सहित लेकर गए और कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया के सुपुर्द कर दिया गया। जहां आगे की कार्रवाई जारी है।
मोबाइल मालिक बोले पुरस्कार के हकदार हैं पुलिसकर्मी
मोबाइल मिलने के बाद मेहमानों ने शिवपुरी पुलिस और ख़ासकर दोनों पुलिस कर्मियों की जमकर प्रशंशा की। साथ ही कहा कि ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी को 26 जनवरी पर पुरस्कृत करना चाहिये।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें