शिवपुरी। आज दिल्ली की गाड़ी सुबह सुबह आ गई। इसमें कोरोना के संक्रमित 20 सवार निकले हैं। शाम को मेडिकल कॉलेज की लिस्ट आएगी। अभी दिल्ली वाली लिस्ट में ये मरीज मिले। नगर की हनुमान गली में एक बड़े व्यवसाई के करीबी दोस्त के परिवार में खुद सहित 2, फिजिकल कॉलोनी vip रोड 1, महल कॉलोनी 1, रेलवे स्टेशन 2, खेड़ापति कॉलोनी 1, कृष्णपुरम 1, शंकर कॉलोनी 1, नया बस स्टैंड रोड 1, फिजिकल रोड 1, भानगढ़ 1, सतनवाड़ा 1, ब्रजधाम कॉलोनी 1, चंद्रा कॉलोनी 1, itbp शिवपुरी 1, पुलिस लाइन 1, गौ शाला 1, बड़ोदि 1, पुरानी शिवपुरी 1 पोजिटिब मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें