शिवपुरी। जिस एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को महानगरों मे जाकर तैयारी करनी होती है, उस एग्जाम में शिवपुरी जैसे छोटे शहर के विद्यार्थीयों का चयन होना निश्चित रूप से गौरवान्वित होने वाली बात है। गेल से चयनित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में पंकज सोनवार, विनीत राठौर, अर्पित मिश्रा, तोफिक खान, तृप्ती श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, ज्योति सोनवार, पुष्पेन्द्र सिंह लोधी, कौशल भोला, नीलम राठौर, निधि राठौर, सोनम अली शामिल है। अब तक बारह। कल तक और जानकारी मिलने पर यह संख्या बढने का अनुमान है ,पिक्चर अभी बाकी है।
गेल संचालक निर्भय गौड़ अपनी हर उपलब्धि को ईश्वर का एवं परम पूज्य साधु-संतो का दिया आशीर्वाद बताते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें