भोपाल। इम्पा फ़िल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा भोपाल के होटल विज्ञाश्री में इंडिया बॉलीबुड अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया। शो गुलफाम खान, अंजलि मेरावी ने आयोजित किया। यह अवार्ड हर वर्ष आयोजित होता है जिसमें विभिन्न केटेगरी के उच्चकोटि कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में बेस्ट ब्यूटीशियन का अवार्ड ग्वालियर संभाग की सोनिया वोबेल को दिया गया। कार्यक्रम में अन्य केटेगरी के कलाकार भी पुरस्कृत हुए। यह अवार्ड मुंबई से हॉलीबुड बॉलीबुड कलाकार आदित्य नोहवार, वीआईपी गेस्ट डॉक्टर मयूरी बरवड़े, मध्य विधायक आरिफ मसूद, मिसेज विभा पीसी शर्मा सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें