शिवपुरी। ये क्रांति की यात्रा के निशान हमारे प्रेरणा स्थल हैं, इनका सरंक्षण और संवर्धन हमारी ज़िम्मेदारी है। उक्त विचार एनसीसी कैडेट्स ने वीर तात्या टोपे समाधि स्थल पर सफ़ाई अभियान के दौरान व्यक्त किए।
आर्यावर्त सोश्यल फ़ाऊंडेशन के उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि भारत के प्रथम स्वाधीनता आंदोलन के महान योद्धा रहे क्रांतिरत्न तात्या टोपे की 208 वी जन्मजयंती का आयोजन पूरे गरिमामय समारोह के रूप में कोविड-19 की गाइड लाइन का हर संभव पालन करते हुए किया जा रहा है। दो दिवसीय आयोजन के तहत आज़ 35 एमपी बटालियन एनसीसी के केडेट्स द्वारा नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से समाधि स्थल पर सफ़ाई अभियान चलाया गया। जिसमें कैडेट्स द्वारा तात्या टोपे की विशाल प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी केयर टेकर नितिन कुमार शर्मा, सूबेदार नरेंद्रसिंह, नायब सूबेदार हरीराम,हवलदार संजय,पंवार सहित सीनियर अंडर ऑफीसर देवश्री आचार्य, जय प्रताप सिंह चौहान, प्रिंस सेन सहित कैडेट्स उपस्थित रहे।
6 जनवरी को होगा वीर तात्या टोपे की समाधि पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन
75000 किलोमीटर यात्रा तय कर शिवपुरी पहुंचेगा क्रांति कलश
ज़िला गायत्री परिवार ट्रस्ट करेगा दीपदान
वीर तात्या की 208 वी जन्म जयंती पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन प्रातः 10:15 बजे होगा। जिसमें ध्वजारोहण के साथ सैन्य सम्मान द्वारा वीर तात्या को नमन किया जाएगा। इस अवसर पर वीर तात्या के वंशज श्री सुभाष टोपे का नागरिक अभिनंदन होगा। राष्ट्र चेतना को मुखर करने वाले इस श्रद्धांजलि समारोह में आयोजक आर्यावर्त सोश्यल फ़ाउन्डेशन द्वारा शासन, प्रशासन, सैन्य-अर्धसैन्य बल, पुलिस बल, जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं आदि को आमंत्रित किया गया है। सभा का आयोजन 35 एमपी बटालियन एनसीसी, जैक एंड जिल स्कूल, ज़िला गायत्री परिवार ट्रस्ट आदि के सहयोग से किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें