भौंती। स्वर्गीय श्री गोकुल प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में भौंती कस्बे में अग्रवाल परिवार द्वारा लायंस नेत्र हॉस्पिटल गुना से आये हुए कुशल डॉक्टरों के मार्गदर्शन में 16 जनबरी 2022 को नबी बार निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया, शिविर में 239 मरीजों की आँखों की जांच कर 62 मरीजों की मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया, श्री नाथूराम गुप्ता जी , श्री रमेश बिलैया जी,श्री रामप्रकाश कंथारिया जी, श्री मनीष अग्रवाल,श्री ऋषव जैन,श्री नीरज गुप्ता व अग्रवाल परिवार से श्री जीवनलाल,रमेश चंद्र, शिखर चंद,मक्ख़न लाल,मुकेश अग्रवाल की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
चयनित मरीजो को लायंस हॉस्पिटल गुना में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु बस के माध्यम से गुना ले जाया गया, खाना , दबाई , चश्मे व अन्य सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें