पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल दे रहा सुविधा
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा सीजन टिकट यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से प्रारम्भ/समाप्त होने वाली 24 (अप/डाउन) गाड़ियों में मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट की सुविधा अनुमत खण्ड में यात्रा के लिए उपलब्ध कराई गई है।
गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य, गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस में इटारसी-मानिकपुर-इटारसी के मध्य, 22187/22188 रानी कमलापति-अधार ताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस में रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति के मध्य, 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस में भोपाल-दमोह-भोपाल के मध्य, 14814/14813 भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस में भोपाल-गुना-भोपाल के मध्य, 22197/22198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में भोपाल-ग्वालियर-भोपाल के मध्य, गाड़ी संख्या 01883/01884 गुना-ग्वालियर-गुना एक्सप्रेस स्पेशल में गुना-ग्वालियर-गुना (ग्वालियर छोड़कर) के मध्य,गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल में बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य, गाड़ी सांख्य 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू में इटारसी-कटनी-इटारसी के मध्य, गाड़ी संख्या 06631/06632 भोपाल-बीना-भोपाल मेमू में भोपाल-बीना-भोपाल के मध्य, गाडी संख्या 05686/05685 बीड-खंडवा-बीड स्पेशल में बीड़-खंडवा-बीड़ के मध्य, गाड़ी संख्या 19341/19342 नागदा-बीना-नागदा एक्सप्रेस में नागदा-बीना-नागदा के मध्य की यात्रा के लिए जारी किये जा रहे हैं।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, वायरस संक्रमण फैल रहा है, अतः यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।
जन सम्पर्क अनुभाग,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें