शिवपुरी। जिले में शनिवार को मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में कुल 27 पॉजिटिव हैं। जिनमें फिजिकल रोड vip कॉलोनी 1, न्यू दर्पण कॉलोनी 1, प्रकाशमनी प्लाजा 1, एबी रोड कोलारस 1, नाइ की बगिया 1, गांधीनगर 1, शंकर कॉलोनी 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 1, पोहरी 1, वार्ड 2 बैराड़ में 1, बीज भंडार रोड करैरा 1, itbp करैरा 2, कच्ची गली करैरा 1, डेनिडा रोड करैरा 2, ग्राम बनगवा 2, बिजासेन रोड 1, नई बस्ती करेरा 2, थरेट 1, कोटरा 1, छीतीपुर 1, मगरौनी 2, नवोदय नरवर 1 पोजिटिब है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें