शिवपुरी। शिवपुरी जिला पंचायत के नए सीईओ उमराव मरावी 24 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। आप भोपाल एडीएम पद का दायित्व संभाले हुए हैं। अब शिवपुरी आएंगे। बता दें कि इसके पहले सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा ने लम्बे समय तक शिवपुरी की कमान संभाली और 31 दिसंबर को सेवा निवृत्त हुए। आप जब सीईओ बने तब भी शिवपुरी पदस्थ हुए थे और जब सेवा अवधि पूरी हुई तब भी दूसरी पारी शिवपुरी में खेली। शिवपुरी के कोलारस निवासी बेहद मिलनसार, मृदुभाषी और जिले की पंचायतों को निर्विवादित रूप से संचालित करने का फन सीईओ वर्मा के पास था। जिसके बलबूते उन्होंने बिना विवाद के सफलता से कार्य किया। कलेक्टर अनुग्रह हो या अक्षय सिंह या अन्य कोई सीईओ वर्मा ने उनका विश्वास हासिल किया। नतीजे में कई बार जिले के प्रभारी कलेक्टर भी आप ही रहे। एक और बात जो सामने रही कि राजनीतिक रूप से वे सभी नेताओं के भी लाडले रहे। दल, पार्टी उनके व्यवहार के आगे गौड़ रहीं। उन्हें सेवनिवर्त होने पर धमाका की तरफ से शुभकामना। जबकि नये सीईओ मरावी के पदभार ग्रहण की भी अग्रिम शुभकामनाएं।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें