शिवपुरी। शहर के नामचीन शिवपुरी पब्लिक स्कूल के 25 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल संचालक श्री अशोक ठाकुर, स्कूल की प्राचार्या कीर्ति गाला एवं स्कूल स्टॉफ की उपस्थिति में सिल्वर जुबली कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ स्कूल के प्रांगण में सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन मनाया गया. सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बच्चों ने गानों एवं नृत्यों के द्वारा इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए.शिवपुरी पब्लिक स्कूल के संचालक श्री अशोक ठाकुर ने सभी स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को उनके प्यार, सम्मान और योगदान के लिए अपनी बधाई प्रेषित की है एवं आगे भी स्कूल के प्रति अपना प्यार और विश्वास बनाये रखने के लिए कहा है. कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न होने पर प्राचार्या ने सभी को बधाई एवं धन्यवाद् प्रेषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें