शिवपुरी। नगर में फतेहपुर सिया गार्डन के पास एक अनियंत्रित हैवी ट्रक ने कोहराम मचा दिया। कुछ देर पहले अनियंत्रित हुए ट्रक ने कार से लेकर स्कूटी और बाइक सवार को चपेट में ले लिया। बायपास पर सिया मैरिज गार्डन के पास एक्सीडेंट हुआ। ट्रोला वाले ने एक कार और 4 मोटरसाइकिल वालों को टक्कर मारी फिर सड़क के नीचे दुकान में घुस गया। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर हादसे का मंजर देखकर लोग इस कदर डर गए थे कि शहर में 4 लोगों के मारे जाने मारे जाने की खबर आम हो गई थी। हालांकि ईश्वर की कृपा रही कि हादसे में अब तक कोई मौत नहीं हुई है। जो 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि शहर में भारी ट्रकों की नो एंट्री है और गुना नाके तक केबल ट्रक आ सकते हैं बावजूद इसके फतेहपुर बाईपास चौराहे पर कहां से हैवी ट्रक आया यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। लोग काफी गुस्से में हैं।पुराने टोल के पास खड़े नजर आए चार हैवी ट्रक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें