कोलारस। सत्ता की हनक कहिये या फिर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का अपना तीखा अंदाज, वे सुर्खियों में बने ही रहते हैं। आज भी धमाका को एक ऐसा ही वीडियो हाथ लगा, जिसे ग्राम रांची कोलारस का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक जब ग्राम पहुंचे तो वहां सचिव और पटवारी मौजूद नहीं थे। यह देख विधायक ने मोबाइल लगाया और उन्हें हड़का डाला। आप सुनिये, विधायक ने कहा कि जल्दी आजा वरना जानते हो न मैं क्रिया कर्म भी कर देता हूँ। सर्दी के बीच लालपीले हुए विधायक वीरेंद्र ने मोबाइल काटकर ग्रामीणों से दिल की बात शेयर करते हुए कहा कि जब पता है कि आ रहा हूँ तो मौजूद रहना चाहिए था न हरामखोरों को।
जो भी कहिये जनता को भाता है यही अंदाज
हम तो यही कहेंगे कि आजकल जिस तरह नोकरशाही में कुछ लापरवाह बेशर्मी की हद पार कर चुके हैं। नोकरी करते नहीं तनखा लेते हैं।लोग कामों के लिये परेशान होते हैं। अगर ऐसे ही हैं रांची के पटवारी या सचिव है! तो फिर विधायक ने जो तेवर दिखाया काबिले दाद है। हाँ लेकिन वे कर्तव्य परायण हैं और किसी वजह से मोके पर नहीं थे और विधायक सूर्यवंशम बन बैठे तो फिर हम यही कहेंगे जनता पर रौब का यह नुक्शा जरा हट कर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें