शिवपुरी। नगर के फिजिकल स्थित हाउसिंग बोर्ड रामकृष्ण पुरम कॉलोनी में 3 दिन से 250 की जगह 485 वोल्टेज आ रहा है जिसके नतीजे में अनेक घरों के उपकरण फूक गए हैं। कॉलोनी के लोगों ने बिजली कम्पनी के स्थानीय कार्यालय से लेकर भोपाल तक शिकायत दर्ज कराई लेकिन ज्यादा वोल्टेज की सप्लाई नहीं रुकी है। जिससे लोग परेशान हैं।
जो एलर्ट वो अंधेरे में
जो लोग ज्यादा वोल्टेज आने से सम्भल गए उन्होंने उपकरण बचाने मेन स्विच ऑफ कर रखा है। जिससे रात को घरों में अंधेरा पसरा है।
इनके फुके उपकरण
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें