क्रीड़ा भारती एवं विभिन्न संगठन शहर में कई स्थानों पर कराएंगे 30 से 6 फरवरी तक सूर्य नमस्कार
शिवपुरी। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देशभर में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है इसके अंतर्गत खेलों के प्रति समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती 30 जनवरी से 6 फरवरी तक जिले एवं नगर के विभिन्न स्थलों पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार सूर्य नमस्कार का आयोजन करेगी क्रीड़ा भारती के जिला सूर्य नमस्कार संयोजक शत्रुघ्न सिंह तोमर के मुताबिक शहर में सूर्य नमस्कार के लिए शिव योग सेंटर स्टेडियम के पीछे का चयन किया गया है इसके अतिरिक्त शहर में विभिन्न स्थानों पर भी सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा ऑनलाइन भी व्यक्तिगत और पारिवारिक स्तर पर लिंक के माध्यम से जुड़ कर भी घर पर सूर्य नमस्कार कर सकेंगे।
इसके लिए जूम पर मीटिंग आईडी 832 360 79276 तथा पासवर्ड 1234 रहेगा।
क्रीड़ा भारती के क्रीड़ा भारती के दायित्व प्रांतीय कार्यकर्ता मनोज गुप्ता जिले के दायित्व वान कार्यकर्ता राजीव सिंह कुशवाहा राजीव श्रीवास्तव जी राकेश शर्मा विजय भार्गव राजीव निखिल श्रीवास्तव बसंत शर्मा हितेंद सिंह डाडे अनिल प्रताप सिंह चौहान राम कुमार शर्मा दीपक सोनी राहुल नरवरियाजतिन ठाकुर शशि भूषण गौड़ गजेंद्र यादव जितेंद्र गुप्ता आचार्य विजय सेन सागर सोनी दीपक शर्मा पूर्व शासकीय अधिवक्ता निखिल सक्सेना लक्ष्मण धाकड़ प्रवीण श्रीवास्तव तथा संघ शारीरिक प्रमुख अवधेश गोस्वामी संघ शारीरिक प्रमुख गोपाल जी जैमिनी विद्या भारती से पवन शर्मा जी हिंदू जागरण मंच से मनोज जी शर्मा एकल अभियान के देवेंद्र मजे जीजी बजरंग दल से उपेंद्र यादव गायत्री परिवार से पवन माथुर ने युवाओं सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं से इस कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें