भोपाल। बीते कई सालों से वेतन के लिये लड़ाई लड़ रहे अतिथि व्याख्याताओं को सरकार अब 30,000 रुपये महीने देगी। यह निर्णय मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया की मांग पर सीएम शिवराज सिंह केबिनेट में पास हो गया है। इसे लेकर श्रीमंत ने ट्वीट किया कि
'स्वशासी इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं स्वशासी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याताओं को अधिकतम रु 30000 मासिक मानदेय सत्र 22 -23 से दिए जाने का कैबिनेट में निर्णय।।
नई व्यवस्था के लागु होते ही, वर्ष 2004-05 से चली आ रही अतिथि व्याख्याता आमंत्रित किए जाने की व्यवस्था समाप्त होगी।
अतिथि व्याख्याता आमंत्रण की नवीन व्यवस्था शिक्षक- विद्यार्थी अनुपात NBA अक्रिडिटेशन के लिए मान्य होगा। अनुभवी और उत्कृष्ट शिक्षक विभाग को उपलब्ध होंगे।
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए मेरी पहल को मंत्रिपरिषद में अनुमोदन के लिए, माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान का आभार.
@यशोधरा राजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें