शिवपुरी। बड़े शहरों या यमुना एक्सप्रेस वे पर आपने एम्बुलेंस के लिये अलग सड़क देखीं होंगी लेकिन छोटे नगरों में यह नियम है कि एम्बुलेंस को देखते ही साइड दी जाए, अगर ऐसा नहीं किया तो कानूनन जुर्माना हो सकता है। कुछ ऐसा ही आज यातायात प्रभारी रणवीर यादव सिंघम ने कर दिखाया जब आज पोहरी बस स्टैंड के सामने एक लोडिंग वाहन UP93CT 5592 सड़क पर खड़ा हुआ था। पीछे से एंबुलेंस आ रही थी एंबुलेंस के कई बार सायरन देने के बावजूद भी यह लोडिंग वाहन नहीं हटा रहा था वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा भी इसे समझाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं मानी और बहस करने लगा जिसके बाद यातायात पुलिस इसे पकड़ कर थाना यातायात लाई और 3000 का जुर्माना किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें