Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ब्लास्ट: आज जिले में 34 पॉजिटिव, पहली में 12 दूसरी में 16, तीसरी में 6 पॉजिटिव

बुधवार, 12 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में कोरोना में तेज रफ्तार पकड़ लिया है आज जोरदार ब्लास्ट हुआ है 134 मरीज पॉजिटिव आ गए हैं सुबह आई पहली लिस्ट में है जहां 12 अपोजिट के सामने आए थे वहीं शाम को आई मेडिकल कॉलेज की दूसरी सूची में है 16 मरीज सामने आए अभी तापमान थमा भी नहीं था कि दिल्ली के लिस्ट में भी 6 पॉजिटिव आ रहे हैं इस तरह कुल 34 अंक में आज सामने आए हैं।
यह मरीज आये सामने
आज शाम की लिस्ट में जो 16 पॉजिटिव आये उनमें नवाब साहब रोड 1, शंकर कॉलोनी 1, एमवी पैलेस 1, विवेकानंद कॉलोनी 1, कृष्ण पुरम 1, हम्माल मोहल्ला 1,  बैंक कॉलोनी 1, मुहारी खुर्द 1, जुझाई 2, खरई में 1, कोलारस वार्ड 10 में 1, पीएचसी बदरवास 1 एवम खोड़ में 1, बेरजा बैराड़ में 1, itbp करैरा में 1, ग्वालियर वायपास 1, चिंताहरण मन्दिर के पास 1, कलारगली 1, व्रन्दावन पैलेस 1, बैंक कॉलोनी 1, प्राइवेट बस स्टैंड 1 पॉजिटिव मिला है। 
दो लेब टेक्नीशियन ही हो गए पॉजिटिव
 बड़ा धमाका यह है कि अब मेडिकल यानी स्वास्थ्य महकमा भी इसकी चपेट में आ रहा है। आज शाम की सूची में दो लैब टेक्नीशियन भी पॉजिटिव हो गए हैं। इसके पहले मेडिकल कॉलेज में जांच करने वाली टीम का कोई ना कोई एक सदस्य रोज पॉजिटिव आ रहा है। इधर सैंपल लेने वाली टीम में भी संक्रमण फैलता नजर आ रहा है साफ बात है कि यदि जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो वो कोरोनावायरस घातक होता जा रहा है और गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। आज शाम को आई सूची में शहर के लगभग हर कॉलोनी में एक पॉजिटिव दिखाई दे रहा है। इसके अलावा जिले में भी दूसरी लहर में जहां मरीज सामने नहीं आए थे तीसरी लाइन में उन स्थानों पर भी पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं ऐसे गांव में मरीज सामने आ रहे हैं जहां पहली और दूसरी लहर में कोई मरीज सामने नहीं आया था। कोरोना की तीसरी लहर दिन-ब-दिन तेजी पकड़ती जा रही है। आसपास के जिलों में बुरा हाल है इसलिए शिवपुरी के लोगों को संभल कर रहना होगा। लापरवाही पर पलक झपकते रोक लगानी होगी वरना गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। आज ही डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि नए म्यूटेंट को लेकर किसी तरह की बात को हल्के में ना लें इसे केवल फ्लू समझने की भूल ना करें क्योंकि यह ओमी क्रोन अभी स्थिर नहीं हुआ है और इसलिए उसका अगला रूप क्या होगा कहना मुश्किल है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129