शिवपुरी। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नपा को लकड़ियां दान कर दीं। एकदम सुखी 35 क्विंटल लकड़ियां विजय जी ने नगर में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाने के उद्देश्य से दान की हैं। वैसे नपा को नगर में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, माधव चौक, गांधी चोंक पर अलाव जलवाने होते हैं। एडवोकेट तिवारी की इस जनहितकारी पहल का धमाका टीम ने जोरदार स्वागत किया है। ग्रेट तिवारी जी, आपका जवाब नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें