शिवपुरी। दोपहर को आई दिल्ली की लिस्ट में 6 के बाद शाम को आई मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में 1 डॉक्टर सहित 30 संक्रमित मिले हैं। कुल 36 हैं। जिनमें विजयपुरम 1, नरेंद्र नगर 1, श्री राम कॉलोनी 1, आर्य समाज रोड 1, सर्किट हाउस शिवपुरी 1, गायत्री कॉलोनी 1, थाना सुरवाया 1, न्यू द्वारका कॉलोनी 1, जीआरपी थाने में 1, चिरवाई 1, itbp करैरा 3, पिछोर 1, पिछोर वार्ड 2 में 2, वार्ड 12 में 1, भितरगवा में 1, मगरौनी में 1, एबी रोड कोलारस 1, सीएचसी पोहरी 1, आदर्श विद्यालय पोहरी में 3, रेंज पोहरी में 4, पोहरी के पते पर 1 पॉजिटिव हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें