पिछोर। पुलिस थाना पिछोर शिवपुरी ने हत्या के प्रकरण में 3 वर्ष से फरार ₹2000 का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसअधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन टीआई पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम परिहारी से हत्या के प्रकरण में विगत 3 वर्ष से फरार ₹2000 के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। दिनांक 11-11-19 को आरोपी ने फरियादिया निवासी पनिहारी के पति व देवर की जमीन के विवाद को लेकर घर में तैयारी के साथ घुसकर कुल्हाड़ी से मारपीट कर चोटें पहुंचाई जिससे फरियादिया के पति हरनारायण की मृत्यु हो गई थी ।आरोपी के साथ घटना में उसके साथ उसका पिता , दो भाई , व उसका बाल अपचारी एक भाई भी था । घटना दिनांक से आरोपी फरार था ।आरोपी के विरुद्ध मान्यनीय न्यायालय पिछोर शिवपुरी द्वारा आरसीटी 46/20 थाना पिछोर के अपराध क्रमांक 461/19 धारा 452 ,323 ,324,294 , 506 ,34 , 449 302 326 आईपीसी में स्थाई गिरफ्तारी वारंट दिनांक 6/ 2/20 से लंबित था । आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा ₹2000 के ईनाम की घोषणा की गई थी । पिछोर टीम में उपनिरीक्षक जूली तोमर, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान , प्रधान आरक्षक देवेंद्र पाराशर, हिमांशु चतुर्वेदी , घनश्याम सिंह परमार ,आरक्षक चालक हरीश जाट ,सैनिक राकेश परमार , राहुल भार्गव व सरनाम लोधी शामिल रहे।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें