शिवपुरी। झाँसी-शिवपुरी फोरलेन स्थित सुरवाया हाईवे पर कोहरे का तांडव, ट्रक और वीडियो कोच की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए हैं। घटना का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक, बस की भिड़ंत के बाद बस सड़क पर पलट गई। ट्रक बीच सड़क पर खड़ा रह गया। नतीजे में घने कोहरे को चीरते हुए जो तेज वाहन पीछे दौड़े चले जा रहे थे उन्हें बड़ी टक्कर से बचने के लिये जंगल में उतरना पड़ गया। सुरवाया की जगह यही टक्कर कहीं अमोला पुल पर होती तो इसी हादसे का मंजर कितना खतरनाक होता सोचकर ठंड लग रही है। खैर यहां भी करीब 3 ट्रक सड़क से उतरकर जंगल मे जा घुसे जबकि एक पथरों से भरी ट्रॉली भी सड़क से उतरकर जंगल मे जा समाई। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची और मौके पर कुछ 108 भेजी गई। सबसे पहले पहुंची सुरवाया 108 के स्टाफ पुरुषोत्तम कैम ने घायलों को मौके पर प्रार्थमिक उपचार दिया। कई यात्रियों को बस पलटने से चोट आई। बस के चालक को भी चोट आई। यात्रियों का सामान सड़क पर बिखरा नजर आ रहा था। भीषण सर्दी में वीडियो कोच की टक्कर यात्रियों पर भारी पड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें