शिवपुरी। नगर के सिद्धिविनायक अस्पताल में पूर्व विधायक शकुंतला खटीक की बहू मधु की नॉर्मल डिलीवरी हुई या जबरन सीजर कर दी गई इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर अक्षय सिंह ने मंगलवार को 4 सदस्य टीम गठित करवा दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने इस मामले की 7 दिन के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश 4 सदस्य टीम को दिए हैं। जो टीम का गठन किया गया है, उन चार में से तीन महिला हैं जो प्रसव संबंधी मामले की जांच करेंगी। जबकि करेरा के एक बीएमओ को भी जांच टीम में रखा गया है।
जो 4 सदस्य टीम का गठन किया गया है उनमें डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, डॉ मोना गुप्ता, करेरा के बीएमओ डॉक्टर संत कुमार शर्मा एवं एक अन्य सदस्य ज्योत्सना डीन स्टाफ नर्स शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें