शिवपुरी। ओमिक्रोन अपनी चाल बदलता नजर आ रहा है दूसरी लहर में शिवपुरी जिला देश के घातक कोरोना लिस्ट में आया था। इस बार फिर संकेत खतरनाक सामने आते दिखाई दे रहे हैं। आज 147 पॉजिटिव की लिस्ट में एक ऐसे अधिकारी पोजिटिब निकले हैं जिन्होंने समझदारी का परिचय देते हुए वेक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये थे। कोविशील्ड लगवाने के बाद भी वे पॉजिटिव आ गए हैं। दरअसल एग्रीकल्चर विभाग के एक अधिकारी जो नगर की धाकड़ कॉलोनी में रहते हैं। जिन्हें कोविशील्ड की दोनों वेक्सीन लग चुकी हैं वे परिजनों सहित पॉजिटिव आये हैं। उनके भाई, माँ एवम पिताजी भी पॉजिटिव आये हैं। नगर सहित जिले के लोग कोरोना को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। मास्क लगाने में भी संकोच कर रहे हैं इस बीच कोरोना के तीर तरकश से निकलने आरम्भ हो चुके हैं। जिस अंदाज में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। अगर कोरोना डेंजर मोड़ में आया तो अस्पताल खाली नहीं मिलेंगे। इस बीच जिले में 500 के पास आकंड़ा जा पहूंचा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें