शिवपुरी। नगर के नवाब साहब रोड स्थित रावत मोबाइल पर बीती रात चोरों ने धावा बोलकर 4 लाख के मोबाइल चोरी कर लिये। शातिर चोर दुकान के ताले तोड़ने के बाद शटर उचकाकर अंदर आया फिर सीसीटीवी बन्द करके अपनी कारगुजारी को अंजाम दिया। दुकान संचालक ने बताया कि बीती रात 4 लाख की चोरी
नवाव साहव रोड पर रावत मोबाइल से दो लड़कों ने मिलकर की है। जिसमें 1 लाख नगदी ओर 3 लाख के मोबाइल, लेपटॉप आदि कीमती सामान उड़ा दिया। शिवकुमार रावत जो कि पुराने मोबाइल के थोक विक्रेता हैं। रविवार की रात 2 बजे दो लड़कों ने मिलकर दुकान के ताले तोड़े ओर फिर चालाकी से कैमरा बंद कर दिया और रूपयों ओर मोबाइल को कट्टे में भर कर पास की एक खंडहर में जाकर मोबाइल को बैग में रखकर कट्टे को खाली छोड़ गए जबकि नगदी व मोबाइल अपने साथ ले गए। उनकी ये सारी हरकते उस इलाके में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में आ गई।
सूरत पहचानिये इस चोर की, लीजिये इनाम
चोरी करने आये युवकों की शक्ल कैमरे में साफ दिख रही है। दुकान मालिक शिवकुमार रावत ने पहचान बताने वाले को 10,000 ईनाम देने का वादा किया है। जो इनकी पहचान बतायगा उसकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी। इस वीडियो खबर को कृपया शेयर करे और 8770587915 , 7489993338 नंबर पर जानकारी दे।
ग्राहकों के थे मोबाइल
दुकान पर ग्राहकों के मोबाइल भी थे जो सही करने के लिए दिए थे यही वजह है कि चोर पकड़वाने पर इनाम दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें