Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ा धमाका: 50 के हो तो क्या हुआ प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती, फिर अश्लील वीडियो बना कर डाला ब्लैक मेल

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। आजकल अंजान कॉल पर फिसलने वालों को ब्लैकमेलिंग के गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। युवतियों ने  चन्द ब्लैक मेलरों से मिलकर गैंग बना लिये हैं और कोई भी व्यक्ति इनके झांसे में फस जाता है। समाज के डर से लोग पैसे देकर इनके जाल में फस जाते हैं। ऐसा ही यह मामला है जिसमें युवती ने फोन पर दोस्ती के हाथ बढ़ाये। सामने वाले ने कहा कि वह 50 साल का है तो युवती ने कहा प्यार की कोई उम्र नहीं होती। फिर नोबत मिलने तक आ गई तभी कपड़े उतारकर वीडियो बना लिया। शुरू हो गयी ब्लैकमेलिंग। पढिये पूरी खबर। 
शिवपुरी के पोहरी में पदस्थ एक कर्मचारी से इसी तरह ब्लैक मेल कर 1 लाख 95 हजार रुपए ले लिये गए इसके बाद भी जब लगातार पैसों की मांग की गई तब परेशान होकर फरियादी ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 389 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने कर्मचारी को ब्लैकमेल करने वाली युवती वंदना उर्फ गोली उसके भाई देवेंद्र कुशवाह तथा एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। फरियादी ने धमाका को बताया कि 24 या 25 दिसंबर को उसके मोबाइल नम्बर पर 7869547064 से फोन आया, लड़की ने मुझसे मेरा नाम पता पूछा और अपना नाम वंदना बताया। बाद में लगातार मेरे पास उसके फोन आने लगे और मेरी उससे बातचीत होने लगी। मैंने लड़की से कहा कि मेरी उम्र 50 वर्ष से ऊपर है तब लड़की ने कहा कि उम्र से कुछ नहीं होता प्यार उम्र नहीं देखता है।
1 या 2 जनवरी को वंदना ने मुझे मिलने के लिए बैराड़ बुलाया लेकिन मैंने यह कहकर मना कर दिया कि मेरे पास वहां रूकने की कोई व्यवस्था नहीं है। 5 जनवरी को फोन पर वंदना ने मुझे कहा कि मुझे तुमसे मिलना है, फतेहपुर में मेरा कमरा है। इसके बाद बाजार में वंदना एक अन्य महिला के साथ मिल गई। मैं अपनी स्कूटी से था और हम तीनों उसी स्कूटी से उसके कमरे पर पहुंच गए। फरियादी का कहना है कि वंदना मुझे एक कमरे में ले गई। मैंने कहा कि तुम बहुत छोटी हो। मैं कोई गलत काम नहीं करूंगा। इसके बाद उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए और मेरा पेंट उतार दिया और वह मेरे गले से लिपट गई। इतने में मंजू नाम की महिला और एक अन्य लड़का आ गया। जिसको वंदना अपना भाई देवेंद्र कुशवाह बता रही थी। उसने मेरा और वंदना का एक साथ वीडियो बना लिया। इसके बाद दो अन्य लड़के बंटी और रामवीर भी आ गए। बाद में मुझे पता चला कि वंदना का नाम गोली है और ये सब मिलकर मुझे ब्लैकमेल करने लगे। कहने लगे कि तुम्हारा यह वीडियो वायरल कर देंगे, घरवालों को भेज देंगे। गोली से बलात्कार का केस लगवा देंगे। उन्होंने मुझसे 5 लाख की मांग की। बाद में ये लोग 1 लाख पर आ गए। जो मैंने अपने भाई से लिए तथा फोन-पे के माध्यम से दो बार 40-40 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इन लोगों ने मेरा मोबाइल छीन लिया तथा डरा धमकाकर एक बार 75 हजार और फिर 20 हजार रूपए सुनील गुप्ता और राजेश गुप्ता के खाते में डलवाए।  9 जनवरी को मेरे पास फिर एक फोन मोबाइल नम्बर 9755630733 एवं 7389058542 से बार-बार आया और कहा कि मेरे पास तुम्हारा अश्लील वीडियो है मैं इसे वायरल कर दूंगा तथा मुझसे 50 हजार रूपए मांगे। तो मैंने उसी दिन 20 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर किए। जिसका खाता कमलेश प्रजापति के नाम से आ रहा था। अभी तक मैं 1 लाख 95 हजार रुपए दे चुका हूं। कुलमिलाकर यह पहली दास्तान नहीं है बल्कि यह झपट्टा मार ब्लेकमेलर से सावधान रहने की जरूरत है। जरा पैर फिसला तो लेने के देने पड़ सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129