मोहना। मोहना पुलिस ने शनिवार को कंजर इलाका बरसाने मोहल्ले के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कच्ची शराब के डेरे पर छापामार कार्रवाई करते हुए 5 भट्टी पकड़ी वहीं 500 लीटर कच्ची शराब जब्त की। 5 बड़े भगोने, 2 केन, 1 ड्रम भी जब्त किया जिसमें शराब भरी हुई थी। जबकि 15 ड्रमों में अलग अलग जगह 3 हजार लीटर गुड़ लहान मिला जिसे नष्ट कर डाला। उक्त कार्रवाई ग्वालियर एसपी अमित सांघी, एएसपी जयराज कुबेर एवम एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अस्थाना के निर्देश पर मोहना टीआई प्रशांत शर्मा व उनकी टीम ने अंजाम दी। थाना प्रभारी शर्मा ने कहा कि इलाके में किसी भी तरह से अवैध शराब का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस इसी तरह कार्रवाई अंजाम देगी। पुलिस ने आज की कार्रवाई प्रकरण क्रमांक 9/22 धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत अंजाम दी। आज की बड़ी कार्रवाई का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जमीन में मौजूद भट्टियों को नष्ट करने हितेची बुलवाई गई जबकि सामान ट्रेक्टर ट्रॉलियों से जब्त कर लाया गया।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें