शिवपुरी। जिले में आज लम्बे दिनों के बाद कोरोना ने बेक मार दिया है। आज कुल 54 लोग ही पॉजिटिव निकले हैं। ताबड़तोड़ सर्दी भी आज से कम हो गई है। धूप में तल्खी है। सब मिलाकर लोगों के लिये राहत के आसार नजर आने लगे हैं। सम्भलकर रहिये। मास्क का उपयोग कीजिये जिससे कोरोना को पूरी तरह विदा किया जा सके। आज एक लिस्ट में 21 जबकि दूसरी में 33 पॉजिटिव है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें