शिवपुरी। जिले में आज अभी तक 35 पोजिटिब आये हैं। इस बार कोरोना ने 13, 14, 16 साल के बच्चों से लेकर क्रमशः 72 साल तक के लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इस उम्र के बच्चों, किशोरों के टीकाकरण अभी पूरी तरह नहीं हुआ है। जिनको वेक्सीन लगी भी है उन्हें अधिक समय नहीं हुआ। यह तो ठीक है कि अभी कोरोना रहमदिल बना हुआ है। अगर टेढ़ी चाल चल निकला तो ब्लास्ट होने में कसर बाकी नहीं। यह बता दें कि आज नवोदय में भी ब्लास्ट हुआ है। यहां बच्चों के साथ बड़ों को कोरोना हुआ है एकसाथ 13 लोग पोजिटिब आए हैं। लेकिन जो उम्र हमने ली है वह नवोदय अकेले की नहीं बल्कि जिले के अलग अलग जगह की है। जैसे 6 साल का बच्चा बाचरोंन चौराहे से है। बेलबावड़ी में 13 साल का बच्चा पॉजिटिव है। इस तरह तीसरी लहर ने 6 साल से लेकर 18 तक बच्चों को लपेटे में लेना शुरू कर दिया है।
यह आज आये पॉजिटिव
कोरोना की आज सुबह एक लिस्ट जारी हुई है जिसमें पोहरी में 1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में 1, बदरवास वार्ड 6 में 1, वार्ड 11 में 1, पीएसक्यु लाइन जवाहर कॉलोनी 1, बैंक कॉलोनी 1, hdfc बैंक 2, राघवेंद्र नगर 1, महल कॉलोनी 1, रेलवे कॉलोनी 1, महल कॉलोनी 1, न्यू ब्लॉक 1, बुखर्रा 1, बेलवाबड़ी 1, बेलवाबड़ी 1, दरगुआ 1, दबिया पिछोर 1, राजा महादेव 1, बाचरोन चौराहा 1, हिम्मतपुर 1, ठाकुर बाबा कॉलोनी 1, मंगरौनी 1, नवोदय विद्यालय 13 पॉजिटिव निकले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें