शिवपुरी। कोरोना संक्रमण नगर से निकलकर अब जिले भर में फैल गया है। नगर के अलग-अलग इलाकों में आज मरीज सामने आए हैं तो वहीं कोलारस और बदरवास में भी कोरोना ने एन्ट्री कर दी है। कोलारस के एबी रोड पर मरीज मिला है जबकि बदरवास के वार्ड 11 में मरीज सामने आया है।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में एनएसयूआई के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे नेता जी का बेटा पॉजिटिव पाया है।
जबकि विवेकानंद कॉलोनी में भी एक पॉजिटिव मिला है।
इसी तरह शंकर कॉलोनी हनुमान गली और शहर के कमला गंज इलाके में भी एक पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है।
बता दें की इस बार कोरोना की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर के पॉजिटिव आने से हुई थी जिसके बाद अगले दिन एक व्यवसाई की पुत्री पॉजिटिव मिली। साथ ही करेरा आइटीबीपी के दो जवान पॉजिटिव आए थे। इस तरह कोरोनावायरस जोर पकड़ता जा रहा है। जो मरीज सामने आए हैं अब तक उन्हें होम कोरंट टाइन किया गया है। यही केवल राहत की बात है। यदि लगातार मरीज बढ़े और हालात बिगड़े तो उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। कलेक्टर अक्षय सिंह ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहना निश्चित करें। आवश्यक होने पर ही बाजार जाएं और आवश्यक रूप से मास्क का इस्तेमाल जरूर करें एक दूसरे से संपर्क स्थापित करने के दौरान दूरी बनाए कर रखे जिससे कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने आप को बचाने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करना सुनिश्चित करते रहे। सुरक्षित दूरी पर रहे और मास्क जरूर लगाएं इसके अलावा जिन लोगों ने व्यक्ति नहीं लगवाई है वह आवश्यक रूप से वेक्सीन जरूर लगवा लें उन्होंने बच्चों को भी बताया कि यदि जल्द ही वेक्सीन नहीं लगवाई तो उन्हें बाद में स्कूल जाने से रोका जा सकता है।
इधर ग्वालियर में आज कोरोना विस्फोट 22 पॉजिटिव मरीज मिले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें