शिवपुरी। कोरोना की आज आई लिस्ट में कुल 61 संक्रमित सामने आए हैं। नगर के सबसे बड़े उद्योगपति के साथ हैप्पी डेज में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां एक साथ 8 संक्रमित हैं। जबकि नपा के सीएमओ सहित एक अन्य पॉजिटिव आये हैं। लिस्ट में उन्हें भूलवश आदिवासी दर्शाया गया है। आज की जो लिस्ट सामने आई उसमें ठेह 1, सकलपुर 1, सतनवाड़ा 1, श्यामपुरा 1, दर्पण कॉलोनी 3, वन विद्यालय 1, गणेश आश्रम मार्किट 1, iti 1, सइसपुरा 1, महल कॉलोनी 2, सिद्धस्वर 2, तुलसी नगर 1, itbp शिवपुरी 1, टोंगरा 1, अचरोनी 1, पोहरी 2, हेप्पीडेज परिसर 8, पुरानी शिवपुरी 1, नवाब साहब रोड 1, मनियर 1, फिजिकल रोड 1, शिव कॉलोनी 1, सर्किट हाउस 1, सतनवाडा 1, हम्माल मोहल्ला 1, वीर सावरकर कॉलोनी 1, महाराणा प्रताप कॉलोनी 1, गुना वायपास 1, टेकरी 2, राठौर मोहल्ला 1, सदर बाजार 1, 18 बटालियन 1, फतेहपुर 1, न्यू दर्पण कॉलोनी 1, शिव कॉलोनी 1, खेड़ापति कॉलोनी 1, crpf 1, शिवशक्ति नगर 1, नवाब साहब रोड 1, कमलागंज 1, हनुमान कॉलोनी 1, cmo कोठी 2, महल कॉलोनी 1, माधव नगर 1 संक्रमित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें