शिवपुरी। नगर की ठंडी सड़क पर अब तक मड़ीखेड़ा की लाइन नहीं बिछाई गई है। यहां के लोग चाँदपाठा की जल सप्लाई पर आश्रित हैं। प्रोफेसर एसएस खंडेलवाल आदि ने बताया कि ठंडी सड़क पर 6 दिन से नगर पालिका द्वारा पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। यहां पर चांद पाटl से पानी की सप्लाई होती है किंतु आज 6 दिन होने के बाद भी निवासियों को पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है। बड़े खेद का विषय है की शिवपुरी शहर में सभी जगह सिंध से पानी की पूर्ति की जा रही है किंतु ठंडी सड़क वासियों को इस सुविधा से मेहरूम छोड़ दिया गया है। जिम्मेदारों से आग्रह है कि इस समस्या का तत्काल समाधान कर ठंडी सड़क निवासियों को पानी की पूर्ति की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें