शिवपुरी। नगर के भारतीय विधालय के पास न्यू द्वारिका पुरी कॉलोनी में मड़ीखेड़ा पानी की सप्लाई लाइन फूटी हुई है। लगातार पानी बेकार बहता है जिससे रास्ते मे कीचड़ हो रही है वहीं खाली प्लॉट में पानी भरने से कीड़े, मच्छर पनप रहे हैं बीमारी का खतरा बना हुआ है।यहां के निवासी सन्नी गुप्ता, पण्डित विकासदीप शर्मा, हनी हरियाणी आदि ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं हो रहा है पानी की बरबादी काफी समय से हो रही है। मड़ीखेड़ा की लाइन फूटी है वहा बड़ा गड्ढा हो गया है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें