शिवपुरी। कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं आज रविवार को 6 पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें करैरा सबसे आगे है। यहां लोगों के साथ अस्पताल में ही कोरोना ने डॉक्टर को चपेट में ले लिया। पवन गति से फैलता जा रहा कोरोना लगातार बढ़ रहा है। आज जो संक्रमित मिले उनमें
करैरा सामुदायिक केंद्र के 1 डॉक्टर, पावर हाउस के पास 1 महिला सहित करैरा के ही वार्ड 7 में 2, थाना पिछोर में 1, ग्राम चँदोरिया में 1 पॉजिटिव मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें