शिवपुरी। देश की गौरवशाली यात्रा और सन 1950 में संविधान को अपनाने की याद दिलाते हुए यूआईटीआरजीपीवी शिवपुरी ने 73 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया संस्था के डायरेक्टर प्रोफेसर राकेश सिंघाई ने तिरंगा फहराते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि यह दिवस पूरे राष्ट्र में राष्ट्रीय भावना को साथ लिए और एक महत्वपूर्ण पर्व की तरह मनाया जाता है प्रोफेसर सिंघाई ने आगे कहा कि हमारा संविधान एक उदार लोकतंत्र को दर्शाता है जिसमें सभी को समान अधिकार दिए गए हैं देश को आजाद कराने तथा संविधान लागू कराने वाले हमारे पूर्वजों को नमन करते हुए प्रोफेसर सिंघाई ने समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि अनुसंधान शिक्षण तथा आत्मनिर्भरता से ही संपूर्ण विकास संभव है और छात्रों को प्रेरित किया।
प्रोफेसर संजीव गुप्ता (हेड डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स )ने अपने संबोधन में सभी को चिंतित तथा जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने युवाओं को परिवर्तन के अग्रदूत के रूप में में संदर्भित किया तथा श्रोताओं को एक प्रगतिशील और शांतिपूर्ण समाज बनाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के अगले चरण में प्रोफेसर राकेश सिंघाई जी द्वारा यूनिवर्सिटी के सत्र 2020-21 के शैक्षणिक क्षेत्र में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें स्वाति जैन कंप्यूटर साइंस ब्रांच जिसने 9.26 सीजीपीए , प्रशांत गुप्ता सिविल ब्रांच से 9.07 सीजीपीए प्राप्त किए ,ध्रुव गुप्ता 9 सीजीपीए मैकेनिकल ब्रांच एवं राधिका भार्गव 8.6 0 सीजीपीए इलेक्ट्रिकल ब्रांच से सम्मानित किए गए 73 वा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संस्था परिषद में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे कि राष्ट्रभक्ति गीत राष्ट्रभक्ति काव्य पाठ तथा राष्ट्रहित संदेश लिए हुए नुक्कड़ नाटक जिसमें छात्रों ने अपने देश प्रेम तथा देश कल्याण का परिचय दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने हमारे संविधान की महत्वता को दर्शाते हुए हमारे मौलिक अधिकारों से भी सभा को अवगत कराया गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यूआईटीआरजीपीवी परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉक्टर आशिमा पांडे (सांस्कृतिक समन्वयक )द्वारा कराया गया था जिसमें पोस्ट पोस्टर प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता गायन प्रतियोगिता कविता पाठ प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता जिसमें छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय तथा मनमोहक था इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को प्रोफेसर राकेश सिंघाई डायरेक्टर यूआईटीआरजीपीवी द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सर्टिफिकेट दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें