शिवपुरी। नगर में ठंडी सड़क वासियों को विगत 7 दिनों से नगर पालिका द्वारा चांदपाठा से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी निवासी बिना पानी के परेशान हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि कृपया जिम्मेदार शीघ्र ध्यान दें और इस क्षेत्र में पानी की रेगुलर सप्लाई कराएं।
मड़ीखेड़ा की लाइन बिछवा दीजिये
ठंडी सड़क के लोगों का कहना है कि इस इलाके में भी मड़ीखेड़ा की लाइन बिछाई जाए जिससे पानी मिल सके। नई लाइन से ही नये कनेक्शन देकर लोगों को मड़ीखेड़ा का लाभ दिलाया जाए। लोगों ने कहा कि अबकी मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया के दौरे पर लोग उनसे मिलकर मड़ीखेड़ा की लाइन की मांग रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें