शिवपुरी। कोरोना की गति तेज हो गई है। आज करीब 2 हजार सेम्पल की तीन लिस्ट में 80 पोजिटिब आये हैं। गम्भीर बात यह है कि करीब 35 पॉजिटिव इनमें बच्चे, किशोर और युवा शामिल हैं। जो कहीं न कहीं चिंता का कारण बन सकते हैं। आज सुबह की लिस्ट में 35, दिल्ली की लिस्ट में 12 और मेडिकल की दूसरी लिस्ट में 33 पोजिटिब शामिल हैं।
दिल्ली की लिस्ट इस प्रकार है
फिजिकल रोड 1, शिव शक्ति नगर 1, विवेकानंद पुरम 1, राघवेंद्र नगर 2 में से 1 (13) साल, कोतवाली 1, पुरानी शिवपुरी 1, मोहनी सागर कॉलोनी 1, नई पुलिस लाइन 1, न्यू ब्लॉक 1, करैरा 1, छत्री रोड 1 पोजिटिब हैं।
मेडिकल कॉलेज की दूसरी लिस्ट में
ये हैं पॉजिटिव एबी रोड कोलारस के पते लिखे हुए 14 पॉजिटिव में (9 व 11 साल के 2), उकावल में 1, टॉमकी में 2, पुराने थाने के पास कोलारस 1, मंशापूर्ण के पास 1, पुलिस लाइन 1, झिंगुरा 1, एज्वारा 1, बदरवास वार्ड 14 में 1, विजय पुरम 1, भावखेड़ी 1, पुराना अस्पताल पोहरी 1, कृष्णगंज 2, नरवर वार्ड 2 में 1 (9) साल, डेनिडा रोड करैरा 1, दबिया दिनारा 1, ऑफिसर कॉलोनी 1 (15) साल पॉजिटिव है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें