शिवपुरी। जिले में मंगलवार को कोरोनावायरस ब्लास्ट हुआ है पहली बार एक साथ 80 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इन पॉजिटिव मरीजों में 35 बच्चे शामिल हैं। 6 साल की उम्र से लेकर 9, 11, 14, 13, 16 से 25 साल के बच्चे व युवा पॉजिटिव आये हैं। इससे यह बात साफ होती है कि देश में तैयार वेक्सीन पूरी तरह से कारगर है क्योंकि बड़े लोग मामूली तौर पर प्रभावित हो रहे हैं लेकिन पहली बार तीसरी लहर में बच्चों पर प्रकोप हो रहा है। माना कि अभी कोरोनावायरस तीखे तेवर में नहीं है लेकिन कोरोना ने यदि अपना रवैया बदल लिया तो परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि मिलकर बच्चों की तलाश करें और उन्हें वैक्सीन जरूर लगवाएं। सरकार ने 15 से 17 साल के बच्चों को वैक्सीन उपलब्ध करा दी है और जल्दी ही इस से नीचे वाले बच्चों के लिए भी वेक्सीन आने जा रही है। सबसे पहले जो बच्चे 15 से 17 साल के बीच छूट गए हैं उन्हें हर हालत में वैक्सीन लगानी चाहिए तभी हम कोरोनावायरस से सुरक्षित हो सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें