शिवपुरी। जिले की कोरोना रिजल्ट लेकर शाम वाली लिस्ट आ गई है। इसमें 86 संक्रमित हैं। सुबह के 52 मिलाकर 138 टोटल हो गया है। जिले के बदरवास में संक्रमण पैर जमाते दिख रहा है हर दिन मरीज सामने आ रहे हैं। जबकि नगर की जवाहर कॉलोनी में भी संक्रमित हैं। इसके अलावा खोड़, निजामपुर, नरवर, भीमपुर, नगर के कमलागंज, सइसपुरा, फतेहपुर में कोरोना के संक्रमित अधिक हैं। कमलागंज में रोज मरीज मिल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें