Responsive Ad Slot

Latest

latest

'द ग्रेट सिंधिया' के जन्मदिन पर कल जिले में हुए जोरदार आयोजन, कहीं लगे केम्प, कहीं बटी सब्जी पूड़ी

शनिवार, 1 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। लाखों दिलों पर राज करने वाले जन जन के लाडले केंद्रीय मंत्री महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन 1 जनवरी को जिले भर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से नगर सहित जिले में कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हो गया जो दोपहर से शाम तक जारी रहा। लोग जितनी शिद्दत से नया साल मना रहे थे उससे कहीं ज्यादा उत्साह अपने नेता के जन्मदिन पर नजर आ रहा था। 
कपिल भार्गव, छत्रपाल गुर्जर टीम के साथ उतरे मैदान में
नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया । शिवपुरी में मंगलम धर्मशाला पर मौजूद बुजुर्गों को फल स्वल्पाहार एवं मिष्ठान वितरण कर नव वर्ष की बधाइयां देते हुए श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का जन्म दिवस मनाया। जिसमेंकपिल भार्गव, छत्रपाल सिंह गुर्जर, हरवीर सिंह रघुवंशी, अवधेश सिंह मथना, रमेश बंजारा, नीलू शुक्ला आदि मौजूद रहे। 
स्वास्थ्य शिविर भी हुआ आयोजित
महाराज साहव के जन्मदिन की उपलब्ध में मेगा कैम्प का आयोजन भारतीय जनता पार्टी ने किया।



पार्टी के अध्यक्ष राजू बाथम जी ,हरवीर रघुवंशी ,विजय शर्मा जी , माखन लाल राठोर जी , बैजनाथ यादव जी ,ओमी जैन , उषा जी , हेमंत झा जी , संजय कुशवाह जी , केम्प के आयोजक डॉक्टर सुखदेव गौतम जी , सतीश तिवारी जी और समस्थ कार्यकर्ता  उपस्थिति रहे।
माधव चौक चौराहे पर शिवपुरी टॉकीज के बाहर हुए पूड़ी सब्जी के भंडारे
श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन शिवपुरी द्वारा आज शिवपुरी में
श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आज माधव चौक चौराहे पर शिवपुरी टॉकीज के बाहर पूड़ी सब्जी के भंडारे का वितरण किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ता श्री हरवीर रघुवंशी, महेंद्र सिंह यादव, राकेश गुप्ता, मुन्नालाल कुशवाह, रविंद्र शिवहरे, माखन लाल राठौर, विजय शर्मा, कपिल भार्गव ( कल्याण कुटीर), जसराम धाकड़, टिन्नी नेता, पवन शिवहरे, रितिक गर्ग (भटनावर वाले), मनीष गुप्ता, हरिओम रघुवंशी, मुकेश जैन, सिदार्थ लड़ा, नीलू शुक्ला, अशोक ठाकुर, विवेक अग्रवाल, इस्माइल खान, चंदू श्रीवास्तव, विनय झा, राधा ओझा, ऊषा भार्गव, और समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मनाया मंत्री सिंधिया का जन्मदिन
शिवपुरी। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला शिवपुरी द्वारा नए वर्ष 2022 में नवीन जिला कार्यकारिणी की बैठक कर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन आदिवासियों को मिठाई बांटकर धूमधाम से मनाया। जन्म दिवस के अवसर पर मिठाईयां वितरण की। इस अवसर पर प्रदेश के आदिवासी नेता डॉ. महेश आदिवासी जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अदिवासी समाज सेवी पूर्व कार्यालय मंत्री यशवंत जैन, विजय कुमार आदिवासी, रमेश आदिवासी जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेलिया, निरपत आदिवासी, कला आदिवासी जिला मंत्री, दोजू आदिवासी, बीरबल आदिवासी, हक्की आदिवासी जिला कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण आदिवासी जिला कार्यालय मंत्री, सिरनाम आदिवासी, नीति एवं शोध प्रभारी पवन आदिवासी, मुन्नी आदिवासी, कंपी आदिवासी, रामदुलारी आदिवासी, लाखन आदिवासी, कम्मा बाई आदावासी, बृजलाल आदिवासी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129