शिवपुरी। यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल मध्य प्रदेश एवं शिवपुरी जिले की टीम द्वारा तारिक सिद्दीकी के शिवपुरी जिला अध्यक्ष बनने पर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। और शौकीन अहमद के प्रदेश सह सचिव बनने पर उनका भी स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश मोहम्मद दारा खान ने बताया कि यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल हमेशा गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए तैयार रहता है एवं मानव अधिकारों के लिए संघर्षरत रहता है पर्यावरणसंरक्षण और अपराध नियंत्रण मैं भी प्रशासन का सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है और मध्य प्रदेश की टीम द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए हैं जो गरीबों के हित में और उनकी मदद के लिए कारगर साबित हुए हैं। पौधारोपण कर वातावरण को जीवनदायी वायु प्रदान करना और पशु पक्षियों को दाने पानी की व्यवस्था करना आदि संगठन के मुख्य कार्य रहे हैं और आगे भी संगठन इस प्रकार के कार्य करता रहेगा। और जो भी व्यक्ति समाज सेवा का कार्य करना चाहता है हमारे संगठन में उसका स्वागत है। इस मौके पर जकी खान पत्रकार, प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल मोहम्मद दारा खान , महिला प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश वंदना शर्मा, प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश अरशद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी, अताउर् रहमान, प्रदेश संगठन मंत्री उमर खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी युसूफ खान, सोहेल खान, प्रदेश सह सचिव शौकीन अहमद, जिला सचिव इमरान खान जिला अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी , असलम खान ,टीपू खान ,जॉनी खान, विनोद खटीक, प्रेम चौधरी, समस्त मध्य प्रदेश टीम और समस्त जिले की टीम मौजूद रही।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें