शिवपुरी। मप्र सरकार की कैबिनेट मंत्री और शिवपुरी विधायक श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा नगर के 8 पार्क में ओपन जिम लगाई गई हैं। इसी क्रम में पटेल पार्क में लगाई गई ओपन जिम का अवलोकन करने आज कलेक्टर अक्षय सिंह पहुंचे। उन्होंने अवलोकन के बाद व्यवस्थाओं की सराहना तो की ही साथ ही जिम में कसरत करते भी नजर आए। दरअसल 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए आज से शुरू हुए वेक्सीनेशन के तहत पटेल पार्क में भी शिविर लगाया गया है। इस दौरान जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने वहाँ पहुँचकर शिविर में वेक्सीन लगवा रहे बच्चों की हौसला अफजाई की। इसी दौरान जिम पर कसरत करते दिखाई दिये। मौके पर पटेल पार्क के संरक्षक अशोक अग्रवाल पत्रकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें