Responsive Ad Slot

Latest

latest

महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते रहने का संकल्प लेकर किया श्रमदान

रविवार, 30 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
स्वच्छता के संदेश एवं श्रमदान के साथ शहीद दिवस पर नमन किया बापू को
रेडिएंट कॉलेज व दून स्कूल  ने दी महात्मा गांधी और स्व. राकेश जैन को श्रद्धांजलि
शिवपुरी। शहीद दिवस के अवसर पर   स्वच्छ भारत की संकल्पना और अपनों को खोने के दुख के साथ आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर, इन्ही भाव को मन में सजों कर रेडिएंट ग्रुप एवं दून स्कूल शिवपुरी ने शहर के गणमान्य नागरिक एवं समाज सेवियों को आमंत्रित किया स्थानीय तात्याटोपे पार्क में जहां सभी लोगों ने एकत्रित हो कर सर्वप्रथम शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी और युवा व्यवसाई राकेश जैन को श्रृद्धांजलि अर्पित की और उनकी जीवन यात्रा से जुड़े संस्मरणों को याद किया। ठीक 11 बजे शहीद दिवस के अवसर पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के सम्मान में  सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते रहने का संकल्प लेते हुए तात्याटोपे पार्क में संस्था के छात्रों एवं स्टाफ के साथ संस्था के डायरेक्टर शाहिद खान विद्यालय प्राचार्य डॉ खुशी खान  कार्डीनेटर अखलाक खान आदि ने सफाई कार्य किया आज के इस कार्यक्रम में  शहर के समाजिक क्षेत्र में कार्यरत  अशोक अग्रवाल ,तरुण अग्रवाल विष्णु गोयल ,सौरभ सांखला भूपेंद्र भटनागर संजीव बांझल युवा साहित्यकार आशुतोष शर्मा  डॉक्टर बिस्वास,आलोक अग्रवाल लालू शर्मा पत्रकार, एसकेएस चौहान, जाहर सिंहआदि उपस्थित रहे और सभी ने शहर को साफ स्वच्छ बनाने तथा पर्यावरण को  सम्रद्ध बनाने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहने का संकल्प लिया
आज के कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों ने रेडिएंट ग्रुप और दून विद्यालय परिवार को इस  प्रयास के लिए मुक्तकंठ से सराहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129